बिहार
हसनपुर हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा पति के हत्यारे पत्नी समेत2 गिरफ्तार
हसनपुर हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा पति के हत्यारे पत्नी समेत2 गिरफ्तार
हसनपुर हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा पति के हत्यारे पत्नी समेत2 गिरफ्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास हत्या कर शव को फेंकने पर थाना कांड संख्या 272/22 दिनांक 06/12/22 ,धारा 302 एवं 120 B 34 भादवी के प्राथमिक अभियुक्त मृतक के पत्नी मीरा देवी एवं हत्या के मुख्य अभियुक्त मीरा देवी के बहन के पुत्र विक्रम कुमार को हसनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष निशा भारती ने पुष्टी करते हुए बताई कि विपत दास के हत्या में शामिल 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ के दौरान वे इस हत्या में अपनी संलिपता स्वीकार कर ली हैं। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।