बिहार
सिंघिया पुलिस ने एक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेजे है
सिंघिया पुलिस ने एक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेजे है
सिंघिया पुलिस ने एक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेजे है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुण्डल2पंचायत स्थित निमी ग्राम के मो0 हसनैन के पत्नी सलमा खातून के शव को सिंघिया पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिये है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताये की सलमा खातून दरभंगा जिले के बुचौली ग्राम के मो0 जाबिर के पुत्री थी उसका शादी निमी ग्राम के मो0 हसनैन से किया गया था ।सलमा को बीमार पड़ जाने पर नैहर में ही इलाज चल रहा था इलाजरत ही उसकी मौत हो गई उसके पिता के द्वारा मारपीट किये जाने से मौत होने की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई है परंतु मौत के मामला का गुथी स्प्ष्ट नही हो पाया है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस से की गई लिखित शिकायत और जांच पड़ताल में अंतर लग रही है ।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने का खुलासा हो पायेगा।