बिहार
रोसड़ा एसडीओ ने माहें पंचायत में जन कल्याणकारी योजना की जांच किये
रोसड़ा एसडीओ ने माहें पंचायत में जन कल्याणकारी योजना की जांच किये
रोसड़ा एसडीओ ने माहें पंचायत में जन कल्याणकारी योजना की जांच किये
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत माहें पंचायत में आज गुरुवार के दिन रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने ऊंच माध्यमिक विद्यालय माहें का जांच किये आंगनवाड़ी केंद्र155का जांच किये तो मात्र 17बच्चे उपस्थित मिला वही सहायिका अनुपस्थित मिली बच्चे पोशाक में नही था शौचालय का प्रयोग नही देखा गया सेविका कंचन देवी उपस्थित थी वही जल नल के बारे में बताये की कुल 22वार्ड में 5 में जल नल बन्द मिला वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकौना बन्द मिला है पैक्स का जांच किये इसके अलावे अन्य कई जन कल्याणकारी योजना का भी जांच किये मौके पर पंचायत सेवक विमलेश ठाकुर पंचायत रोजगार सेवक कैलाश यादव प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नोसाद अहमद के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे इसके अलावे उन्होंने फुलहरा पंचायत स्थित चौधरी खाद बीज भंडार का भी जांच किये है