बिहार
सिंघिया पुलिस ने कमला नदी से नरकंकाल बरामद किये
सिंघिया पुलिस ने कमला नदी से नरकंकाल बरामद किये

सिंघिया पुलिस ने कमला नदी से नरकंकाल बरामद किये
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी पंचायत के जमुआ ग्राम स्थित कमला नदी से बन्धी हुई बोरी से नरकंकाल को सिंघिया पुलिस ने बरामद किया है ।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताए कि बन्द बोरा में लाश होने की सूचना मिलने पर जांच पड़ताल करने पर उक्त कमला नदी से एक बोरी में नरकंकाल मिला है जो बहुत पुराना है ,नरकंकाल को देखने से स्पष्ट नही हो रहा है कि महिला है या पुरूष का है।जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। न्यायालय से अनुमति लेने के बाद फोरेंसिक जांच के लिये मुज़फ़्फ़रपुर भेज दी जायेगी