सहरसा के एक लड़की ने सिंघिया में एक युवक से प्रेम विवाह किया,जबकि लडक़ी के परिजन अपहरण का केश दर्ज किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी सानू कुमार ने सहरसा जिले के एक गांव के एक लड़की के साथ प्रेम विवाह कर लिया है जबकि लड़की के परिजनों ने अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने का केश दर्ज कर चुके है।सानू कुमार और लड़की दोनों बता रहे है कि पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था तो मंदिर में जाकर शादी रचा लिया ।वही लड़की यह भी बोल रही है कि मुझे और मेरे पति को जान की खतरा है।इस प्रकार का वीडियो भाइरल हो रहा है।