लूटपाट करने के आरोपी को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत सहायक थाना क्षेत्र में गस्ती पार्टी के तत्परता से लूट की घटना को कुछ ही घंटों में पुलिस उद्भेदन कर अपराधी समेत सभी सामान की बरामदगी कर लिया है। बताया गया कि हवाई अड्डा पुल के समीप सड़क किनारे हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने 11000रु0 लूट लेने का अंजाम दिया इस संदर्भ में वादी मोहम्मद शाहरुख उर्फ भोला साकीन लाइनपार बड़ेठा थाना बरारी जिला कटिहार के द्वारा लिखित आवेदन देकर केस दर्ज करवाया गया पुलिस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वर्गीय किशन चौधरी के पुत्र रवि कुमार चौधरी साकिन डहेरिया जूट मिल दूसरा संजीत सिंह साकिन चमड़ा गोदाम शरीफगंज रंजीत कुमार उर्फ संजीव कुमार के विरुद्ध दर्ज कराया था जिस घटना के समय थाना से रात्रि गश्ती दल को देखकर सभी अपराधी घटनाक्रम से भागने लगे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्त रवि कुमार चौधरी एवं संदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल एक जिंदा गोली एक, लूटी गई राशि 11000रु0 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है।
हालांकि गिरफ्तारी में तीन फ़ोटो दिख रहा है और प्रेस रिलीज में 2नाम अंकित है प्रसासनिक सम्पर्क नही होने से पुष्टि नही हो पाया है