सिंघिया में एक निजी स्कूल के शिक्षक का आकस्मिक निधन हो गया है ।
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहें पंचायत स्थित एराइज इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक का आज आकस्मिक निधन हो गया है उक्त शिक्षक का पहचान जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के चरघारा ग्राम के वार्ड16के राम धनी साहू के पुत्र नीरज साहू के रूप में किया गया है।मौके पर उपस्थित मृतक के पत्नी ने बताई की ये इस निजी स्कूल में विगत तीन महीने से काम कर रहे थे होली में घर गए तथा जब होली के बाद स्कूल आये तो दो तीन दिन पहले बीमार पड़ गए जिसे ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा इलाज करवाया गया ठीक नही होने पर मुझे जानकारी दी गई जब मैं आई तो मेरे समक्ष एक डॉक्टर ने मेरे पति को सुई दिया उसी समय मेरे पति का निधन हो गया चुकी बुखार लगा था बिना जांच पड़ताल के ही इलाज किया गया समुचित ढंग से इलाज नही होने के कारण मृत्यु हो गया है चुकी उसे सिंघिया पीएचसी में जब उठाकर इलाज के लिये पत्नी लाई तो उपस्थित डॉक्टर राकेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया वही मृत्यु होने की घटना की जानकारी सिंघिया पुलिस को मिलने पर मौके पर पुलिस पदाधिकारी ओपिंदर कुमार पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।तो मृतक के पत्नी ने पोस्टमार्टम नही करवाना चाही तब पुलिस ने मृतक के पत्नी को लाश सौंप दिए।