सिंघिया में न्यू होली मिशन सेकेंडरी हाई स्कुल के बच्चे के साथ शिक्षक मारपीट किया ।
पीएचसी में बच्चे का इलाज करवाया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बोरही में संचालित न्यू होली मिशन सेकेंड्री हाई स्कूल के एक शिक्षक के द्वारा एक बच्चे के साथ मारपीट की घटना किया गया है यह मामला तब उजागर हूई जब उक्त घायल बच्चे को परिजनों ने इलाज करवाने के लिये सिंघिया पीएचसी अस्पताल में एडमिट करवाये थे।उक्त घायल बच्चे की पहचान बोरही ग्राम के प्रभात कुमार सिंह के पुत्र यसराज कुमार सिंह के रूप में की गई है।घायल बच्चे के पिता ने बताया कि न्याय के लिये थाने में केश दर्ज करूँगा।उन्होंने यह भी बताए कि इस विद्यालय मात्र एक बस का कागजात सही है बांकी औऱ बस मैजिक का टैक्स फेल है जिससे सरकार के राजस्व का भी छति हो रहा है।वही इस संदर्भ में विद्यालय के प्रबंधक से सम्पर्क नही होने पर उनका पक्ष नही जान सका हूँ।