पहाड़ी नाला में अचानक बाढ़ आने से 6 लोगों बहे बालक समेत चार शव बरामद
अनिल कुमार अग्रहरि
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के चकरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक से तेज बहाव के चलते लकड़ी काटने गए 6 लोग बह गए क्षेत्र में मची हड़कंप आज शनिवार की सुबह एक बालक समेत चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 2 लोग की तलाश जारी है पुलिस को सुबह मामले की जानकारी हुई ग्राम पंचायत बैजनाथ के कई टोले के जंगल में लकड़ी काटने के लिए गए थे इसी दौरान शुक्रवार शाम को अचानक तेज आई बारिश से बचने के लिए सभी लोग बैथरि नाले में एक पत्थर की आड़ में बैठ गए इसी बीच नाले में तेज बहाव से आए पानी में 6 लोग बह गए रात हो जाने के चलते इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई सभी लोग घर नहीं गए तो परिजन खोजबीन करने लगे इसी बीच मामले की जानकारी सुबह पुलिस को दे दी गई पुलिस ने 40 वर्षीय राजकुमारी पत्नी विनोद विश्वकर्मा, 32 वर्ष अनीता पत्नी रमेश अगरिया ,10 वर्ष राजपति पुत्र रमेश अगरिया निवासी, गडवान हुए 22 वर्षीय हीरावती देवी पत्नी राम विकास अगरिया निवासी चकरिया थाना कोन शाव आज शनिवार की सुबह बरामद कर लिया गया है जबकि 35 वर्षीय संतरा देवी पत्नी अमरनाथ अगरिया निवासी गढ़वाल वह 12 वर्षीय विमलेश पुत्र छोटेलाल लापता है खोजबीन जारी।