एसपी से मिलने जा रही दलित समुदाय के स्कूली छात्रा को दुर्गारथ बस के कन्टेक्टर ने बस में ही किया छेड़खानी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव के एक स्कूली छात्रा को दुर्गारथ बस के कन्टेक्टर ने बस में ही किया छेड़खानी।उक्त मामले में पीड़ित लड़की ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि मेरे पड़ोसियों ने मारपीट किया था उसी मामले को लेकर समस्तीपुर एसपी से न्याय की गुहार के लिये सिंघिया से रोसड़ा जाने वाली बस दुर्गारथ जिसका न0BR33M4416 से जा रही थी तो मैंने पहले ही कन्टेक्टर को बोल दी कि मेरे पास रु0 नही है तो उसने कहा कि पीछे वाले सीट पर बैठ जाओ जब मैं पीछे वाली सीट पर बैठ गयी तथा बस सिंघिया स्टैंड से खुलकर रोसड़ा जाने लगा तो रुपिया वसूलने वाले कन्टेक्टर बुच्ची झा ने मेरे साथ क्षेरखानी करने लगा जब मैं विरुद्ध किया तो मुझे बस से निचे उतार कर चला गया है।इस घटना से उक्त पीड़ित लड़की मर्माहत हो कर फुट फुट कर रोकर अपनी आपबीती को बयां कर रही है बताते चले कि उक्त पीड़ित लड़की पूरे परिवार के साथ गोहाटी में रहती थी बीपीएससी परीक्षा को लेकर अपने घर आई थी गरीबी के कारण यह एक दिन पैदल ही रोसड़ा डीएसपी के पास चली गई थी मारपीट करने वाले परोसी के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाने । उन्होंने इस मामले की जानकारी रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक समस्तीपुर को भी दे चुकी है की बस के कन्टेक्टर ने मेरे साथ बस में ही क्षेर खानी करने लगा है