वारी में महिलाओं के साथ धोखाधरी कर करोड़ों रुपिया की ठकैती किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत वारी पंचायत में महिलाओं को सीधा साधा होने के कारण गांव के ही लोगो ने करोड़ों रुपिया का ठकैती कर चंपत हो गया है।इस संदर्भ में उक्त ग्राम के कई महिलाओं ने सिंघिया थाने में शिकायत करने गई थी कि वारी ग्राम के सुरेश यादव और लक्ष्मण ठाकुर ने प्राइवेट बैंक एलएनटी फाइनेंस सर्विस और भारत फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर वोटर कार्ड आधार कार्ड तथा फोटो ले लिया तथा केवाईसी करवाने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया तथा बोला कि फिंगर काम नही कर रहा है।और कई लोगो को लोन निकाल लिए फाइनेंस कर्मी के मिली भगत से ही सुरेश यादव और लक्ष्मण ठाकुर ने सैकड़ो लोगो के नाम से लोन निकाल कर गांव छोड़कर चंपत हो गया है यहाँ तक कि सुरेश ने अपने घर मे ताला लगाकर अपने बच्चे और पत्नी को भी साथ लेकर चला गया और सीएसपी संचालक लक्ष्मण ठाकुर भी भाग गया है।वही कुछ लोग यह भी बता रहे है कि कम्प्यूटर पर स्कैनिंग करके बडे पैमाने पर फर्जीवारा कर घोटाला किया गया है।देखिय यहाँ के महिला लोग इस संदर्भ में अपनी आपबीती सुना रही है जिसे पी न्यूज़ के यूटूब पर देख सकते है