सिंघिया में दुर्गारथ बस के कन्टेक्टर द्वारा बस में ही स्कूली छात्रा से क्षेर खानी करने पर पुलिस केश दर्ज किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूली छात्रा के साथ दुर्गारथ बस बीआर33एम 4416 के कन्टेक्टर बुच्ची झा द्वारा चलती बस में ही क्षेर खानी किया था जिस मामले मे पीड़ित लड़की के द्वारा थाने में दी गई लिखित शिकायत पर थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत विभिन्न दफा में केश दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिए है।वही कुछ जानकार लोगो का कहना है कि इस केश में3से 7साल तक कि सजा हो सकती है।