बिहार एवं कोलकाता एसटीएफ के संयुक्त अभियान में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया
बिहार एसटीएफ एवं कोलकाता एसटीएफ तथा पूर्णिया जिला पुलिस बल के संयुक्त अभियान में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुकरो सौरभ चौधरी के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया जिसमें तीन हथियार तस्कर मुंगेर जिले के चुआ बाग खानकाह बारा ग्राम के मो0 मकबूल के पुत्र मोहम्मद शहीद चुआबाग खानकाह बारा के
मो0सहाबुद्दीन और भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की ग्राम के मो0 सानू उर्फ शाहनवाज आलम को अवैध अग्ने शास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है।साथ ही निर्मित देसी पिस्टल एक, अर्ध निर्मित पिस्टल सेट 20, ड्रिल मशीन 3 ,मिलिंग मशीन 2, लेथ मशीन 1, ग्राइंडर मशीन 1,स्लाइड 16पीस प्लेट बॉडी 12 पीस ,बैरल बॉडी 50पीस , लोहा रॉड60पीस एवं अन्य हथियार बनाने वाला उपकरण भी बरामद किया गया है