कुख्यात अपराधी रवि पासवान को लखीसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्यूल थाना क्षेत्र के खगोल स्थित विकास कुमार हत्याकांड से संबंधित किउल थाना कांड संख्या 27/21के मुख्य आवश्यक वांछित एवं मुंगेर एवं लखीसराय जिला के कुख्यात अपराधी दयानंद पासवान के पुत्र रवि पासवान को पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देश में रोशन कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लखीसराय के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें धीरेंद्र पाठक थाना अध्यक्ष क्यूल चंदन कुमार थाना अध्यक्ष बरहिया राजीव कुमार थाना अध्यक्ष सूर्यगाढा रूबीकांत कश्यप थाना अध्यक्ष चानन अरविंद कुमार थाना अध्यक्ष पिपरिया के अलावे और कई थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित किया गया जिसमें तकनीकी एवं मैनुअल सूचना संकलन के आधार पर विशेष छापामारी दल द्वारा अभियुक्त रवि कुमार पासवान को ससुराल बेगूसराय जिले के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट से गिरफ्तार किया गया है।बताया गया कि रवि पासवान मुंगेर लखीसराय बांका जिले में करीब दर्जन भर से अधिक जघन्य अपराध में संलिप्त थे