आज मंगलवार को विभूतिपुर प्रखंड के महमदपुर सकड़ा पंचायत में सरपंच राम भरोस राय के आवासीय परिसर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श सह मुफ्त दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का उद्घाटन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव , वैध अमरजीत राय, मुखिया वंदना देवी , सरपंच राम भरोस राय तथा पंचायत समिति सदस्य किरण कुमारी ने संयुक्तरूप से फीता काट कर किया l जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई l शिविर में विशेष तौर पर महिलाओं को तरजीह दी गई l बड़ी संख्या में आसपास की महिलाओं ने इस कैंप का फायदा उठाया l समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है l ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते हैं l शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आए लोगों ने कहा कि निशुल्क इस स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सहजता से डॉक्टर अमरजीत राय ने बात की, परेशानी पूछी और निशुल्क दवा उपलब्ध हुई l इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए l इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है l अपने सम्बोधन के क्रम में वैध अमरजीत राय ने कहा कि गरीबो ,असहायों , मजदूरों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, समाज के हर लोगो को गरीबो के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत है। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , वैध अमरजीत राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव , मुखिया वंदना देवी , सरपंच राम भरोस राय, पंचायत समिति सदस्य किरण कुमारी , पूर्व पंचायत समिति सदस्य तिलो यादव , समाजसेवी केशव कुमार सोनू , संदीप सरकार, राजेश कुमार झा , महेश ठाकुर , उप सरपंच वकील गिरी , मिथिलेश यादव, कमलेश यादव , देवनाथ मिश्र, रामचंद्र राय प्रभा , ललन कुमार , रामबाबू राय, सत्येन्द्र कुमार , विश्वनाथ मिश्र, अमित कुमार सिन्हा , मोo जुबेर आलम , राहुल कुमार , रामकुमार , राहुल राय, नयन पांडेय , प्रमोद कुमार भारतीय सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l