आग लगाने से परिवार हुआ बेघर
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट,
थाना -खेजुरी व तहसील -सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम -हथौज (टोला) छपरापर,दिनांक -19 अप्रैल दिन बुद्धवार को भयंकर आग से चारो तरफ अफरा तफरी मच गई।
बताया जाता है कि ग्राम – हथौज के पश्चिम स्थित खेत के पराली मे अचानक आग लग गई।आग लगने का कारण पता चल नही पाया है।जो तेज पछिया हवा के कारण आग विकराल रूप धारण कर, पूरब की दिशा की ओर बढ़ती हुई भयंकर आग की लपटों में बदल गया। बालूपुर/हथौज मुख्य मार्ग से सटे -टोला छपरा के निवासी -नंद लाल पुत्र स्व०कमला यादव की एक झोपड़ी कुछ सामान, दीना नाथ यादव व परमात्मा नंद यादव की चार झोपड़ियां पूर्ण रूप से जल गई और उसमे रखे आवश्यक कागजात के अलावा,लाखों का सामान जल कर भस्म हो गया है। बड़ी मशक्कत से परिवार के सदस्यों,उसमे रखा गैस सिलेंडर व 3 गायों को सकुशल बचाया जा सका। परंतु विशाल हरे वृक्ष भी झुलसे, बाकी सामान जल कर स्वाहा हो गया है।उन्होंने बताया कि.
..बाइट…
बताया जाता है कि आग लगने की सूचना 112 पर डायल कर दी गई।कुछ ही देर मे पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।परंतु आग पर काबू पा नही सकी।
बताया जाता है कि आग अपना रौद्र रूप धारण कर आगे की ओर तेजी से बढ़ती गई।जो हथौज,टोला, छपरापर,अजहूर,दुरोंधा,अजनेरा गांव के लगभग 500 बीघा गेहूं की पराली को पूर्ण रूप से जला कर राख कर गई है।
Related Stories
May 16, 2023
April 20, 2023