विद्युत तार नए लगाए जाने पर गांव के लोगों में हर्ष
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन/अखिलेश गुप्ता की रिपोर्ट,
विद्युत फीडर केंद्र-खेजूरी (सिकंदरपुर)अंतर्गत ग्राम -बहदुरा मे जर्जर विद्युत तार का नवतरण किया गया।
बताया जाता है कि ग्राम सभा – बहदुरा मे लगे विद्युत तार जर्जर हालत में थीं।कभी भी कोई भारी दुर्घटना हो,इससे पहले, वीरेंद्र राम के नेतृत्व मे जे०ई०सिकंदरपुर को इसकी जानकारी दी गई। जे०ई० द्वारा त्वरित कार्रवाई कर ,विद्युत तार को बदल दिया गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त हैं।उत्कृष्ठ कार्य के लिए वीरेंद्र राम उर्फ अर्जुन की जगह जगह प्रशंसा हो रही है।इस मौके पर,अमरनाथ राजभर, संतोष वर्मा,बलवंत यादव,अरविंद गुप्ता,चंद्रभान गुप्ता,अखिलेश वर्मा,अमित उपाध्याय इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थें।