Search
Close this search box.

निठारी में आज भी महसूस होती है सिहरन

 

निठारी में आज भी महसूस होती है सिहरन

थाने के घेराव और धरने की बातें जब होने लगी तो पुलिस सक्रिय हुई. रिपोर्टर्स अपनी जांच पड़ताल में लगे थे कि एक दिन अचानक सुबह-सुबह जो खबर आई उसने दिमाग सुन्न करके रख दिया. पता चला बच्चों का रेप, उसके बाद हत्या और फिर नरभक्षी उनका मांस भी खाता था. आज भी नोएडा के निठारी के डी-5 के आस-पास से गुजरते हुए सिहरन हो जाती है.

केस बढ़ते-बढ़ते जो खुलासे हुए वो सुरेंद्र कोली के इंसान होने पर सवाल करते जा रहे थे. मोनिंदर सिंह पंढेर के घर पर मासूम मौतों का जो तांडव चल रहा था उसने हर किसी को झकझोर दिया था. जो बच्चे कोली और पंढेर की दानवता के शिकार हुए वो तो कभी वापस नहीं आएंगे. लेकिन सवाल ये है कि वक्त बीतता जाएगा तो क्या हम वो वहशीपन भी भूल जाएंगे.

गरीब के इंसाफ के लिए कौन लड़ेगा ?

कानून का ध्येय है लाख दोषी छूट जाएं पर किसी निर्दोष को सजा न होने पाए. लेकिन 17 साल बाद अगर धीरे से कोली और पंढेर के बरी हो जाने को रास्ता मिल जाता है तो सवाल ये है कि क्या वाकई इंसाफ हुआ? क्या वाकई ये फैसला समाज को कोई उदाहरण कोई मिसाल दे पाया? बीतते वक्त के साथ सजा भले ही कम हो जाए लेकिन पीड़ित का दर्द बढ़ता ही है. और चूंकि हमने जेसिका लाल, प्रियदर्शनी मट्टू, नितीश कटारा जैसे मामलों में शोर के बाद ही इंसाफ की अलख देखी है, क्या 17 साल बाद इस मामले को फिर एक चीख की दरकार है. सबसे बड़ा सवाल, क्या कोई है भी जो गरीब के इंसाफ के लिए लड़ेगा.

गवाह के अभाव में बरी

कानून सबूत पर चलता है सेंटीमेंट्स पर नहीं, साक्ष्य पर चलता है संवेदना पर नहीं. अगर सिर्फ ये ही सिद्धांत न्याय के मंदिर पर विजयी होने लग जाएंगे, तो कानून के जानकार और पैसों के मालदार सुबूतों की कमी और केस के लूपहोल्स को धुरी बनाकर हमेशा इंसाफ की आस को धराशायी करते रहेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 मुकदमों में फांसी की सजा से इन दोनों को गवाह के अभाव में बरी कर दिया है.

अगर सबूत नहीं है तो जांच कमेटी से पूछिए , अगर साक्ष्य नहीं जुटे पुलिस से सवाल कीजिए. लेकिन केस कमजोर है कहकर कमजोर की आस मत तोड़िए. वरना इन 17 सालों का निचोड़ ही क्या निकला. पहले निठारी को अपने बच्चों की तलाश थी अब इंसाफ की. डी-5 बनाम गरीब की इस लड़ाई में अगर डी-5 की ही जीत है तो कोई गरीब कभी इंसाफ़ के लिए कोर्ट पर विश्वास नहीं करेगा.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment