
हसनपुर प्रखंड स्थित सर्वेश्वर धाम में सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन सर्वेश्वर धाम सेवा संस्थान के द्वारा किया गया
हसनपुर प्रखंड स्थित सर्वेश्वर धाम में सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन सर्वेश्वर धाम सेवा संस्थान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वैदिक रीति रिवाज से पंडित आशुतोष कुमार मिश्रा तथा अर्जुन मिश्रा के द्वारा आए हुए बालकों का यज्ञोपवित संस्कार दिया गया। यह उपनयन संस्कार सर्वेश्वर धाम सेवा संस्थान द्वारा मुफ्त में आयोजित की गई थी। जिसमें श्रद्धालुओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया गया। सर्वेश्वर धाम के द्वारा यज्ञोपवित संस्कार पाए हुए बालकों को नवीन वस्त्र यथा धोती,कुर्ता, गंजी, गमछा तथा मिथिला पेंटिंग युक्त पाग प्रबंधन के द्वारा प्रदान किया गया। उपनयन संस्कार में होने वाले सभी खर्च सर्वेश्वर धाम सेवा संस्थान के द्वारा किए गया। इस अवसर पर यज्ञोपवीत संस्कार के बाद ब्राह्मण भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर पहुंचकर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार को देखा तथा मंदिर प्रबंधन द्वारा इस तरह के आयोजन को लेकर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पटसा गांव के संतोष कुमार झा ने कहा कि हम अत्यंत ही निम्न श्रेणी के परिवार से आते हैं, हमारे बालक का यज्ञोपवीत संस्कार करके मंदिर प्रबंधन ने बहुत बड़ा सामाजिक कार्य किया है जिसके लिए मैं मंदिर प्रबंधन का सदा आभारी रहूंगा। मंदिर प्रबंधन के द्वारा भविष्य में इस तरह के और भी सामाजिक कार्य होते रहे जिससे संपूर्ण समाज का कल्याण हो। बाबा सर्वेश्वर नाथ सभी पर अपनी महिमा बनाए रखें। इस उपनयन संस्कार के अवसर पर राम किशोर राय, नरेंद्र झा, ज्योति नाथ मिश्रा, मणिकांत झा, संतोष झा, नागेंद्र मिश्रा, धीरा नंद, गोविंद बाबा, सुनील गिरि, राम नाथ, नाथो ठाकुर, योग नाथ मिश्रा, शिवनाथ मिश्रा, अरुण कुमार मिश्र, घनश्याम झा, बम बम झा, गौतम कुमार राय, संजय मालाकार, गोविंद आदि लोग उपस्थित थे।