
वारी में मारपीट करने व सोने का चेन छीन लेने का शिकायत किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी ग्राम में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने व सोने के चेन छीन लेने का शिकायत सिंघिया थाने में किया गया है इस संदर्भ में वारी ग्राम के अवधेश कुमार चौधरी ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है कि मेरे ग्राम के धीरज कुमार चौधरी बराबर दारू पीकर गांव में गाली गलौज मारपीट किया करते थे मना करने पर वे मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट किया तथा गले से सोने का चेन छीन लिया जिसकी किम्मत लगभग 75हजार रु0 है औऱ मेरे भाई ब्रजेश कुमार चौधरी के जेब से 4हजार रु0 छीन लिया है ।इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताये की लिखित शिकायत मिला है जांच पड़ताल की जा रही है जांचोपरांत के बाद विधि संवत कार्रवाई की जायेगी