
सिंघिया पश्चिम जिला परिषद45के प्रत्यासी निर्मला देवी ने मतदाता लोगो से आशीर्वाद मांग रही है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित सिंघिया पश्चमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या45 से जिला परिषद पद से चुनाव लड़ रहे प्रत्यासी निर्मला देवी ने अपने जिला परिषद क्षेत्र में विभन्न गांव कस्बे मुहल्ले में जाकर मतदाता लोगो से आशिर्वाद मांग रही है की यदि आपलोग मुझे जीत के माला पहनाने का काम करते है तो क्षेत्र को चौमुखी विकास करने का काम करूंगी।उनके साथ समर्थक महिलाओं का भी काफी भीड़ देखने को मिला सभी महिला का एक ही नारा है कि जीतेगी भाई जीतेंगी निर्मला देवी जीतेगी जिनका चुनाव चिन्ह ताला और चाभी छाप है।इतनी चिलचिलाती धूप रहने के बावजूद महिला प्रत्याशी निर्मला देवी ने डोर टू डोर पैदल चलकर लोगो से आशीर्वाद मांग रही है।