
मोटर व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर आज नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक किया गया
समस्तीपुर (23 मई 22), मोटर व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर आज नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला मोटर व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न ऑटो – टो टो संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई । बैठक में नगर आयुक्त द्वारा मोटर व्यवसायियों से अपने वाहन को यत्र तत्र नहीं लगाने का अनुरोध करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु किए जा रहे प्रयास में अपेक्षित सहयोग की अपील की। नगर आयुक्त ने कहा कि पटना की तरह शीघ्र ही रूट वाइज ऑटो एवं टोटो की कोडिंग कर उसे चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। तत्काल में ऑटो एवं टोटो के पार्किंग के लिए बस पड़ाव के भीतर जगह चिन्हित कर उसे दिया जाएगा। जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने नगर परिषद प्रशासन से करपूरी बस पड़ाव में पर्याप्त मात्रा में रोशनी एवं पेयजल की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। महासचिव संजीव कुमार सुमन ने एक राजनीतिक संगठन के व्यक्ति द्वारा अपने संगठन का रसीद देकर टोटो चालक से जबरन अवैध वसूली करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । नगर परिषद द्वारा टोटो के टौल टिकट ₹30 प्रतिदिन को कम कर ज्यादा से ज्यादा ₹10 प्रतिदिन करने की मांग ऑटो टोटो संगठन के अध्यक्ष शत्रुघ्न पासवान ने नगर आयुक्त से की। बैठक में नगर उपायुक्त शाहिद रजा खान, नगर प्रबंधक मोहम्मद शफी अहमद, मोटरयान निरीक्षक एस एस त्रिपाठी ,जिला मोटर व्यवसायी संघ के महासचिव मनोज कुमार सिंह ,रजनीश अग्रवाल, ललन राय, संतोष साह, चंदेश्वर सिंह, सुनील राय, विनय सिंह, रिंकू सिंह ,राजबाला राय, शंभू तिवारी, रामकृष्ण राय, मो० सकूर सहित दर्जनों मोटर व्यवसायी उपस्थित थे ।