शिक्षा से बढ़कर कोई धन नहीं है : डीएम पटना
बिहार के पटना जिले के जिलाधिकारी ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका ऊंच माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर में उपस्थित लोगो को जागरूक करने के दरमियान अपने संबोधन में कहे विद्या धनम सर्व धनाम प्रधानम यानी सभी धनो में शिक्षा धन प्रधान व महत्वपूर्ण है ।आप लोग देख सकते हैं की संसार में शिक्षा को छोड़कर सभी धन बांटने से कम होता है लेकिन शिक्षा को जितना बांटिएगा उतना शिक्षा बढ़ेगा।अच्छी शिक्षा से आप क्रांति ला सकते हैं सरकार ने बच्चो को पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक का बहाली कर दिए बच्चो को विद्यालय आने के लिय साइकिल योजना का लाभ दे रही है गरीब छात्रा के लिए पोशाक राशि योजना शुरू किए है ।
Author: pnews
Post Views: 1,093