Search
Close this search box.

मुंबई-बेंगलुरु हाइवे पर ट्रक में लगी आग, नाबालिग समेत चार लोगों की मौत, दो घायल

मुंबई-बेंगलुरु हाइवे पर ट्रक में लगी आग, नाबालिग समेत चार लोगों की मौत, दो घायल

महाराष्ट्र के पुणे में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले पुल के पास सोमवार को एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग जाने से एक नाबालिग सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अभय महाजन ने कहा कि यह घटना सोमवार रात करीब नौ बजे स्वामीनारायण मंदिर के पास हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं.

दुर्घटना के बाद ट्रक में लगी आग
उन्होंने बताया कि एक ट्रक सांगली से गुजरात जा रहा था, तभी स्वामीनारायण मंदिर के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और एक अन्य ट्रक में जा टकराया. महाजन ने बताया कि टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे वाहन पर सवार चार लोगों की मौत हो गई.

सांगली से गुजरात जा रहा था ट्रक
पुलिस ने बताया कि ट्रक सांगली से गुजरात जा रहा था, जैसे ही वह स्वामीनारायण मंदिर चौक के पास पहुंचा चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह दूसरे ट्रक से टकरा कर पलट गया. इसके बाद वाहन ने एक कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकई स्टोवर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई. इस दौरान चालक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें बैठे छह लोगों में से चार की अंदर फंसने से जलकर मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
वहीं पुणे नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर कई दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए और आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया है और जल्द हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment