पांडव स्थान से बड़े ही धूमधाम हर्षोलाश एवम् गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत नीरपुर भाररिया पंचायत स्थित भरिहार ग्राम के पांडव डीह में पूजा अर्चना करने हेतु कुंवारी कन्या के द्वारा बड़े ही हरशोलाश एवम् गाजे बाजे के साथ कलस शोभायात्रा निकाली गई है वही मौके पर सिंघिया थाना के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ओपिंद्र कुमार ने पूरे पुलिस दल बल के साथ सुरक्षा में मुस्तैद थे।ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना नही घट सके ।बताते चले की इस पांडव डीह पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के बाबा आशुतोष महाराज के द्वारा 18जनवरी से 22जनवरी तक दोपहर 2बजे से 5बजे संध्या तक कथा प्रवचन होगा ,तथा23जनवरी को 10बजे दिन से हवन यज्ञ होगा।इस पांडव डीह का पौराणिक कहानी में यहां के लोगो ने बताया है की इस पांडव डीह पर अज्ञात वास के समय में पांडव पांचों भाई आए थे।जिसका कुछ अवशेष मिटी खुदाई करने के उपरांत मिला था।उसी दिनो से यहां के लोगो ने भगवान का आस्था मानकर इस जगह पर पूजा पाठ प्रारंभ कर एक मंदिर का निर्माण भी कर दिया है।आज कलस शोभायात्रा के क्रम में पंचायत के मुखिया पति मनोज पासवान राज नारायण पासवान ,पूर्व सरपंच लालो शर्मा ,लक्ष्मी साहू सुरेश साहू मोहन यादव रौशन यादव फूलो पासवान,राम बाबू साहू अजय पासवान के अलावे हिंदू समाज के सैकरो श्रद्धालु लोग उपस्थित थे।भगवान के जय जय कार की गूंज से पूरा भरीहार ग्राम भक्तिमय से गूंज उठे। कलश शोभायात्रा निकालने वास्ते रास्ता अवरुद्ध होने पर यहाँ के श्रद्धांलुओं नें अपने अपने खेतो मे लगी फ़सल को काटकर चलन्त रास्ता बना दिए