भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में झांकी निकाली गई । एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशी मनाया गाया।
बिथान प्रखंड के श्रीं श्रीं 108 श्री शिव हनुमान मंदिर कराची के प्रगण में झांकी तैयारी कर नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में स्थित हुआ । फिर सभी नन्हें मुन्ने बच्चे को चॉकलेट , बिस्कुट का वितरण किया गया। बताते चलें कि ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर को सजावट किया गया । एतनाही नहीं आज संध्या बेला में पूजा अर्चना के बाद भगवान श्री राम जी को भोग आरती के बाद भगवान का चखा हुआ प्रसाद वितरण किया जायेगा । मंदिर के पुजारी रामनन्दन दास और नरसिंग दास ने पूजा कि तैयारी एवम् प्रसाद बनाने में लगे हुए हैं।
Author: pnews
Post Views: 657