मोरवाडा के श्री हनुमान मंदिर में अष्टजाम महायज्ञ संपन्न
विहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित मोडवाड़ा में श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम एवम् हरसोलास के साथ अष्टजाम महायज्ञ कार्यक्रम किया गया जो आज सोमवार को सम्पन्न हो गया है तथा महायज्ञ समापन के पश्चात साधुओं को भंडारा किया गया जिसमे सैकड़ो साधुओं को खाना खिलाया गया है बताया गया की अयोध्या में श्रीराम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ही यह कार्यक्रम किया की गई ।मौके पर कौशल सिंह अमित सिंह ब्रिजेंद्र सिंह चंदन सिंह गोलू सिंह अर्जुन सिंह पप्पू सिंह सुमन सिंह के अलावे अन्य कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे बताते चले की इस मंदिर का निर्माण मोरवाड़ा ग्राम के समाजसेवी स्वर्गीय सीताराम सिंह ने अपने जीवन काल में 1986 ईस्वी में ही निर्माण करवाए थे ।
Author: pnews
Post Views: 429