Search
Close this search box.

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय पर भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त*

*पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय पर भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त*

समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार व्‍यक्‍त किया है । उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रतीक रहे कर्पूरी ठाकुर जी का और उनके द्वारा किए गए कार्यों का यह उचित सम्मान है, जो बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है । सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि मिथिलांचल का समस्तीपुर जिले के लाल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी ने बिहार के समाज में पिछड़ों और वंचितों का उत्थान करने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दिए थे । ऐसे नेता को भारत रत्न की उपाधि से सम्‍मानित किया जाना लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाली बात है, जिसके लिए पुनः मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद देता हूँ ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment