धर्मपुर में जननायक स्वगीय कर्पूरी ठाकुरजी की “जयन्ती समारोह” बेहद हर्ष व उमंग के साथ आहूत की गई l जननायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l मौके पर “जननायक के विचार ” विषयक ‘विचार -गोष्ठी ‘ भी आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, संचालन राजद नेता ज्योतिष महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता मनोज पटेल ने की l अपने उदगार व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जननायक समतामूलक समाज के पुरोधा थे l वे सादगी , सरलता , ईमानदारी व समानता के प्रतिमूर्ति थे l वो गरीबो के मसीहा और शोषण मुक्त समाज के पक्षधर थे l उनके त्याग व तपस्या को भुलाया नहीं जा सकता हैं l उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय हैं l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला सचिव राकेश यादव , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता परवेज आलम , प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , राय सोनी सिह , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला राजद नेता ज्योतिष महतो , राकेश कुशवाहा , मनोज पटेल , रविन्द्र कुमार रवि , प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, पूर्व मुखिया शम्भू पासवान , अखिलेश कुमार दास, सैयद फैसल आलम मन्नू , रंजीत कुमार रम्भू , अंकित वर्धन आदि मौजूद थे l