प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के सभागार में पीरामल फाउंडेशन के द्वारा बैठक
*’संयुक्त संगठन समस्तीपुर विकास की राह’* थीम पर जिला अंतरगत एन.जी.ओ फोरम का द्वितीय बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक का अध्यक्षता प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू केद्वारा किया गया एवं चल रहे विभिन्न प्रयास एवं कार्य से सबों को अवगत कारयें।
समाज सुधार एवं सामाजिक उत्थान हेतु चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में सबों को अवगत कराये।
उक्त बैठक में जिला अंतर्गत कुल 15 एनजीओ के प्रतिनिधि जिसमें प्रगति आदर्श सेवा केंद्र संस्थापक सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बब्लू, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेंद्र कुमार, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित वर्मा जी, दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार, यूनिक क्रिएटिव एजुकेशन सोसाइटी रोसरा से रंजीत कुमार, ईडन वेलफेयर ट्रस्ट, उम्मीद संस्था, DDAC मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र समस्तीपुर आदि संस्था नें इस अभिनव पहल को जरूरी बताया। पीरामल फाउंडेशन संस्था के आदित्य कुमार, केशव कुमार, श्वेता कुमारी, अंजय कुमार,श्रेया, गिरीश नें अपनें उद्देश्य और आगामी कार्रवाई को प्रस्तुत किया।