शादी के 18वर्ष बाद पत्नी ने पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति से शादी रचा ली।
संवाददाता रौशन कुमार जिला गया बिहार
पिया गया प्रदेश तो पत्नी ने रचा ली दूसरी शादी मामला गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी का है जहां के संजय चौधरी ने बताया कि मैं वैष्णो देवी मंदिर के पास काम करता था जब छुट्टी मिलने के बाद मैं अपने घर बैरागी पत्नी और बच्चे से मिलने आया तो जानकारी मिल की चोरा बारा के रहने वाले युवक रौशन पासवान के साथ मेरी पत्नी ने शादी रचा ली है। जब इसकी शिकायत स्थानीय थाना डेल्हा में करने पहुंचा तो शिकायत आवेदन लेने से इंकार किया बताए यह पुराना मामला है न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज कराना
अब पीड़ित पति जितेंद्र चौधरी इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खाने को बेबस वा लचार हैं।वही थाना अध्यक्ष से संपर्क नही होने पर उनका पक्ष नही जान सका हूं
Author: pnews
Post Views: 642