Search
Close this search box.

जिस प्रकार महागठबंधन सरकार में आपने बेरोजगार को रोजगार देने की मुहिम को तेज किया वो सिलसिला रूकना नहीं चाहिए सरकार : ललन यादव*

*जिस प्रकार महागठबंधन सरकार में आपने बेरोजगार को रोजगार देने की मुहिम को तेज किया वो सिलसिला रूकना नहीं चाहिए सरकार : ललन यादव*

समस्तीपुर : नीतीश कुमार के नोवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर समस्तीपुर जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि एक बार फिर बिहार ने देश को नया संदेश दिया है । चाहे कुछ भी हो जाए, सरकार किसी की आए या जाए, मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही रहेंगे । मान गए साहब आपको की बिहार के मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले पूर्व लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान जी को भी आप पिछे छोड़ बिहार के राजनीति चाणक्य के रूप में आप अपने आपको स्थापित कर चुके हैं । लेकिन 14 अक्टूबर 2022 का वो ब्यान को भी याद किजिए जो आपने कहा था जीवन भर हम किसी तरह से बीजेपी के साथ फिर नहीं जाएंगे । यह सब आप भूलते हुए फिर से वहीं चले गए..चले तो गए तो भी ठीक है । यहां रह कर भी आप मुख्यमंत्री ही थे और वहां जाकर भी मुख्यमंत्री ही बने, भला इससे बिहार की पब्लिक का क्या फायदा? ये पब्लिक सब जानती है । वैसे बिहार हमेशा से देश की राजनीति को नयी दिशा दी है । बिहार के लिए सौभाग्य है कि नीतीश कुमार नौवीं बार शपथ ग्रहण किए, हो सकता है दसवीं बार भी करें । लेकिन जिस तरह से बंद दरवाजे खोले गए हैं यह रास्ता आसान नहीं होगा आपके लिए, खेल तो अब शुरू हुआ है, यह समझने की जरूरत है । क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार अब यहीं रहेंगे? जो कई बार, बारम्बार बदलकर बनाते रहे हैं सरकार, वह फिर से बदल सकते हैं सरकार? वैसे बिहार को बधाई हो नौवीं बार भी नीतीश कुमार मिले है । बिहार के नवरत्न बनकर आए हैं । जंगल राज की दुहाई देने वालों से यह अपेक्षा रहेगा कि बिहार को न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर रखेंगे । बिहार में बढ़े भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे । बढता बिहार, पढता बिहार के साथ – साथ बेरोजगारों को रोजगार देने की ज़रूरत है, जिस प्रकार महागठबंधन सरकार में आपने बिहार के बेरोजगार को रोजगार देने की मुहिम को तेज किया वो सिलसिला रुकना नहीं चाहिए सरकार..।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment