हसनपुर के गुदरी के लाल बना SDM
गरीबी के कारण मां टियूसन पढ़ाकर पिता LIC कर बच्चे को पढ़ाकर बेटा को अफसर बनाया
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत दुधपुरा के एक युवक ने सिंचाई विभाग में SDM बनकर दूधपुरा पंचायत के साथ साथ हसनपुर प्रखंड का नाम रौशन किया है ।इनके परिवार का आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी की इनके मां ने प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाकर और पिता भारतीय जीवन बीमा में LIC करके अपने दोनो पुत्र को पढ़ा लिखाकर बड़े अफसर बनाने का काम किया है इनके बड़े भाई भी एयरफोर्स में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं और छोटे भाई इंडियन रेलवे में इंजीनियर के पद पर प्रथम नौकरी प्राप्त किए और उसके बाद सिंचाई विभाग में SDM बने है बिहार के बक्सर जिला में नियुक्ति हुई है इनका पढ़ाई कोई हाय फ्रोफाइल प्राइवेट स्कूल में नही हुआ था बल्कि गांव के ही सरकारी स्कूल से शिक्षा दीक्षा प्राप्त किए थे।।बताते चले की उक्त SDM हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा ग्राम के विनय कुमार सिंह के पुत्र सांतनु कुमार है सांतनु ने बताया की हम लोगों के क्षेत्र में बाढ़ आने पर हेलीकॉप्टर से सरकार द्वारा मिलने वाला राहत पैकेट के भरोसे रहना परता था जिस कारण सिंचाई विभाग में जाने का मन बनाकर आज सफलता प्राप्त किया है इनके सफलता पर परिवार के लोगो के अलावे पंचायत के मुखिया कैलाश महतो ने भी खुशी व्यक्त किया है।इनकी सफलता पर कड़ी मेहनत और परिश्रम बताया गया जिसका श्रय दादा को बताया गया है वही इनके चाची मम्मी ने कही की सांतनु अविवाहित है अब इसका शादी भी जॉब वाली लडकी से करूंगी।