अभी भी के के पाठक का भय नही काफी ठंड रहने के बाबजूद मिडिल स्कूल घरदौर में बच्चो को अंडा नदी दिया जा रहा है वीडियो वायरल हो रहा
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय घरदौर में शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का भय नदी देखने को मिल रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है की स्कूली बच्चों को अंडा के बदले बिस्कुट दिया जा रहा है तो कभी संतरा फल दिया जा रहा है जबकि शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है की ठंड को देखते हुए पूर्व के अपेक्षा अन्य 5दिन बच्चो को मिड डे मिल के साथ अंडा भी देना है ।लेकिन यहां के बच्चो को अंडा नसीब नही ।इस संदर्भ में स्थानीय लोगो ने बताया की प्रखंड स्तर से शिकायत करके थक गया परंतु किसी प्रकार की सुधार नही किया गया है।
Author: pnews
Post Views: 530