बेगूसराय में तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को एनएच-31 को जाम कर दिया. घटना बेगूसराय खगड़िया एनएच-31 फोरलेन खंड पर कुरहा ढाला के समीप की है. मृतका की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा वार्ड संख्या-11 निवासी सागर तांती की 38 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि बेबी देवी खेत देखने बहियार गई थी. वहां से देर शाम वापस लौटने के दौरान कुरहा के समीप सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उसे कुचलते हुए फरार हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया तथा मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. आसपास के लोगों का कहना है कि फोरलेन पर तीखा मोड़ रहने के कारण यहां बराबर हादसा होते रहता है. ट्रैफिक नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही यहां किसी पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. बता दें कि कुरहा ढ़ाला के समीप स्टैंड बना हुआ है, लेकिन ऑटो सहित अन्य वाहन सड़क पर ही लगे रहते हैं. जिसके कारण बराबर हादसे होते रहते हैं