Search
Close this search box.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोले प्रशांत किशोर, कहा- राहुल गांधी को भी कोई रोकेगा तो विरोध होना चाहिए, हमारा संविधान इजाजत देता है कि अपनी बातों को समाज में शांतिपूर्ण तरीके से रखें

*भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोले प्रशांत किशोर, कहा- राहुल गांधी को भी कोई रोकेगा तो विरोध होना चाहिए, हमारा संविधान इजाजत देता है कि अपनी बातों को समाज में शांतिपूर्ण तरीके से रखें*

*बेगूसराय*: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से होकर गुजर गई है। बीते दिनों राहुल गांधी व इनकी पार्टी के कुछ नेताओं पर केस दर्ज किया गया था। ऐसा कर कहीं न कहीं यात्रा को प्रभावित करने का आरोप भी लगाया था। इसपर पत्रकारों ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से सवाल किया। मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में लोकतंत्र है, मेरी समझ से सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अंदर यदि कोई प्रयास कर रहा है, राजनीतिक-सामाजिक संगठन या व्यक्ति प्रयास कर रहा है तो उसको करने की आजादी होनी चाहिए। हम बीते 17 महीनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर परमिशन लेकर चल रहे हैं। यदि सरकार हमें यहां पदयात्रा नहीं करने देगी, तो निश्चित तौर पर हम उसका विरोध भी करेंगे। अगर, हमको यहां कोई रोकेगा तो विरोध करेंगे, वहीं राहुल गांधी को भी कोई रोकेगा तो विरोध होना चाहिए, गलत है। हम मारपीट नहीं कर रहे हैं, किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। वहीं हमारा संविधान हर व्यक्ति, हर समूह को ये इजाजत देता है कि वो अपनी बातों को समाज में रखें। शांतिपूर्ण तरीके से कानून के नियमों का पालन करते हुए हमने यहां कैंप लगाया है उसका परमिशन लिया है, रास्ते में पैदल चलेंगे तो उसका परमिशन भी लिया हुआ है। हम बिना परमिशन के चलेंगे तब न आप एफआईआर कीजिएगा, लेकिन सरकार अगर परमिशन भी न दे और एफआईआर भी कर दे तो ये लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत है और उसका विरोध होना चाहिए।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।