Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री सड़क जर्जर बोरही से बासुदेवा जाने वाली मार्ग में

प्रधानमंत्री सड़क जर्जर बोरही से बासुदेवा जाने वाली मार्ग में

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बोरही से वासुदेवा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कई जगह टूटकर छतीग्रस्त हो चुका है तो कई जगह पीसीसी में भी गढ़े बन गया है यहां तक की सड़क के किनारे फ्लैंक में मिटी नही दिया गया ।

जिस कारण एक्सीडेंटल जोन बन गया है जिस कारण कभी भी बड़ी हादसा का शिकार यहां के ग्रामीण हो सकते है बताया गया की सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी और संवेदक के मिली भगत से गुणवतापूर्ण सड़क निर्माण नही किये जाने के कारण यह सड़क इतनी जजर्र हो गई है यहां तक की निर्माण कार्य के बाद इस सड़क का मरम्मती करण नही किया गया जबकि रख रखाव तथा मरामती करने का अंतिम समय सीमा 1जुलाई 2024 है सड़क निर्माण का लगभग साढ़े चार बीतने के बाबजूद मरम्मती नही कर मरमती का राशि संवेदक ने डकार गए है ।इस संदर्भ में रालोजपा वरिष्ठ नेता विनय सिंह ,राम किशोर सिंह के अलावे अन्य कई ग्रामीणों ने उक्त छतिग्रस्त सड़क को पुनः मरामाती करवाने की मांग किया है।वही विनय सिंह ने बताया की इस मामले को लेकर इंजीनियर को कहते कहते थक गया अब लोक शिकायत में मामला दर्ज करवाने का काम करूंगा साथ निगरानी में भी जांच करने के शिकायत दर्ज कर ठिकेदार को ब्लैक लिस्ट करवाने का काम करूंगा।बताते चले की इस सड़क का निर्माण कार्य कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रोसरा के देख रेख में वैशाली जिले के रत्नेश कंट्रक्सन प्राइवेट लिमिटेड हाजीपुर के द्वारा किया गया था

pnews
Author: pnews

Leave a Comment