उत्क्रमित ऊंच विद्यालय महरा के प्रधान को सेवानिवृति होनें पर विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई सह सम्मानित किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित ऊंच विद्यालय महरा के प्रधानाध्यापक हरिश्च शकंर कर्ण को सेवानिवृति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर मिथिला परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र एवम् पाग माला पहनाकर विदा सह सम्मानित करने का काम किया गया है मंच का अध्यक्षता पूर्व सेवानिवृत शिक्षक विश्वनाथ चौपाल ने किया वही मंच संचालन मध्य विद्यालय लगमा उतर के शिक्षक सुमित कुमार ने किया है मौके पर रन विजय साहू,अनिल बैठा कामेश्वर प्रसाद सिंह अरुण बैठा,धीरज सिंह सुधीर सिंह के अलावे अन्य कई शिक्षक एवम् गण्यमान्य लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 488