समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने केंद्रीय बजट की आलोचना किया है
समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए इसे मध्यम वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ ‘‘विश्वासघात’’ करने वाला बजट बताया l राजद विधायक ने बजट को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि यह बजट उम्मीदों पर बिलकुल भी खरा नहीं उतरा है l बजट एक तरह से लोगो को मायूस करने वाला है l इससे देश में महंगाई बढ़ेगी l सरकार के इस बजट से आम जनता की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। इस बजट में न गरीबों के लिए कुछ रखा गया है और न ही मध्यमवर्ग के लिए। इस तरह विधायक शाहीन ने बजट को दिशाहीन और निराशाजनक करार दिया है l
Author: pnews
Post Views: 345