सिंघिया में सरकारी स्कूल में भवन के अभाव में बच्चों को हो रही परेशानी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत निरपुर भाररिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बासुदेवा को भवन विहीन होने से काफ़ी परेशानी बच्चों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों को भी हो रही है बताते चले की इस विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक के छात्रों का पढ़ाई मात्र तीन रूम में हो रही है उसमे भी एक रूम कार्यालय के लिए है। मौके पर उपस्थित ग्रामीण बिनय सिंह नें बताया की ज़ब पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान जिन्दा थे तो उनके द्वारा यह भवन बनाया गया था जो जर्जर होकर टूटकर धारा साही हो गया है विद्यालय के प्रधानाचार्य नीमा सिंह नें भी बताई की भवन के आभाव में काफ़ी परेशानी हो रही है
Author: pnews
Post Views: 414