Search
Close this search box.

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को विधायक ने दिया सहायता राशि

.सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को विधायक ने दिया सहायता राशि

समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला , सिंघिया खुर्द (रतनपुरा) तथा हरपुर एलौथ में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में विगत दिनों 03 लोगो की दुखद मौत हो गयी थी l आज रविवार को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन पीड़ित परिवारों से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक वितरित किया । रूपनारायणपुर बेला , वार्ड-05 के अंतर्गत मृतक ललन पासवान (उम्र -30 वर्ष ) के परिजनों ने विधायक को रोते बिलखते सारी वृत्तांत सुनाई। मृतक ललन पासवान के अबोध बच्चे नन्ही सी मूर्ति एक टक से औरों के बीच अपनों को निहार रहे थे । फूल की तरह कोमल मस्तिष्क नन्हीं सी आंखें शायद भीड़ में तलाश रहा था अपने पापा को। इस संवेदनशील हृदय विदारक दृश्य को देख माननीय विधायक के आंखें आंसू से भर आई । मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस तरह की घटना काफी दुखद होती है l इसके अलावे विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सिघिया खुर्द के रतनपुरा में भी मृतक मुकेश कुमार तथा हरपुर एलौथ में मृतक रामउदगार पासवान के परिजनों को भी पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौपा l उन्होंने कहा कि इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है। दुख की घड़ी में मैं आपके साथ खड़ा हूँ l जब भी कोई जरूरत हो हम शोक संतप्त परिवारों के लिए सदैव हाजिर हैं l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद किसान सेल के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , जिला राजद सचिव राकेश यादव , प्रखंड राजद के प्रधान महासचिव राकेश कुशवाहा , जिला राजद नेता मन्नू पासवान , युवा राजद के जिला महासचिव विपीन कुमार , पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सह राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डाo रजनीश कुशवाहा , राजद नेता ज्ञान प्रकाश झा , जयशंकर ठाकुर , ज्योतिष महतो, मनोज पटेल , रविन्द्र कुमार रवि , योगेन्द्र पंडित , मोo शाहनवाज हसीब , उत्कर्ष बैंक के वरीय अधिकारी सह समाजसेवी रवि आनंद , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव , युवा राजद के नगर अध्यक्ष नंदन यादव , युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार दास, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश यादव , समाजसेवी ईo राजेश कुमार , समाजसेवी ईo पंकज कुमार , राजद नेता जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू , प्रमोद कुमार पप्पू , दीपक यादव , मोo तौफीक उमर, मोo हीरा उर्फ खान भाई सहित प्रखंड कार्यालय जितवारपुर के नाजिर व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment