Search
Close this search box.

विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया गया

विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिघीया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल को इंस्पेक्टर में प्रोन्नति होने तथा पटना स्थानांतरित हो जाने पर सिंघिया थाने के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर मिथिलांचल के परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र एवं पाग माला से सम्मानित करने का काम किया गया मोके पर उपस्थित गण्यमानय लोगो ने इनके स्थानांतरण होने पर बताया की ये बहुत ही ईमानदार एवं कर्मठ पदाधिकारी थे इनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा मोके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर अंचलाधिकारी रंजन कुमार बैठा पुलिस मित्र शशिभूषण झा विशाल कुमार सिंह दीप शिखा कुमारी दीप शिखा सिन्हा राजेंद्र चौधरी के अलावे कई लोग उपस्थित थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment