Search
Close this search box.

सिंघिया पुलिस की लापरवाही दिन प्रतिदिन देखने को मिल रहा ,जिससे मारपीट करने वाले का मनोबल बढ़ता जा रहा है

सिंघिया पुलिस की लापरवाही दिन प्रतिदिन देखने को मिल रहा ,जिससे मारपीट करने वाले का मनोबल बढ़ता जा रहा है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बिश्नूपुर डीहा ग्राम मारपीट करने की घटना को लगभग 13दिन बीतने के बाबजूद मारपीट करने वालो को सिंघिया पुलिस गिरफ्तार नही किया है जिससे पीड़ित लोगो को अब सिंघिया पुलिस पर से विश्वास उठ रही है ।बताते चले की विष्णुपुर डीहा ग्राम के सरोज कुमार सहनी के पत्नी राधा देवी ने रंजित सहनी के पत्नी रंजू देवी समेत3लोगो के विरुद्ध मारपीट व जेवरात छीनने की केश सिंघिया थाने में दर्ज करवाई जिसका कांड संख्या 22/2024 दफा 323,324,341,379 ,307 दर्ज है। फिर भी अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नही किया गया है इस मामले में पीड़ित परिवार वालो ने उच्चाधिकारी से न्याय की गुहार लगाकर आरोपित लोगो को गिरफ्तार करने की मांग किया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment