Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा में टीचर्स ट्रेनिंग रद्द, BJP ने खेला हिंदू कार्ड, नीतीश सरकार ने वापस लिया आदेश

दुर्गा पूजा में टीचर्स ट्रेनिंग रद्द, BJP ने खेला हिंदू कार्ड, नीतीश सरकार ने वापस लिया आदेश

बिहार में नीतीश कुमार सरकार के फैसले के भारी विरोध के बाद दुर्गा पूजा के दौरान (16से 21 अक्टूबर) तक आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. इस फैसले पर भाजपा ने हिंदू कार्ड खेलते हुए जमकर विरोध किया, ऐसे में नीतीश सरकार एक बार फिर सरकार बैकफुट पर आ गई.

दरअसल दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग करने का आदेश जारी किया गया था. दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित था, लेकिन 12 अक्टूबर को एससीईआरटी ने पत्र जारी कर 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया
इसका विरोध शिक्षकों के साथ विपक्षी दल भाजपा भी कर रही थी. जिसके बाद यह राजनीतिक मुद्दा बन गया था. शिक्षक तो आंदोलन कर ही रहे थे, भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी नीतीश सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए विरोध किया था.

कुछ समय पहले ही सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में भी कटौती की गई थी. इसमें हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई थी. रक्षाबंधन के दिन स्कूल खुला रखा गया था. तब भी जमकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सभी छुट्टियों को पुनर्बहाल कर दिया गया. विपक्ष के दबाव के बीच यह दूसरी बार है जब शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर सरकार बैक फुट पर आ गई है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment