रोसड़ा में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित टेंपू इ रिक्सा से सरकारी राजस्व की छती हो रही है
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में सैकड़ो टेंपू इ रिक्सा जो अवैध रूप से संचालित है उक्त संचालित कई टेंपू इ रिक्सा का वांछित कागजात बीमा पत्र, रोड टैक्स, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस ,ठेका परमिट नही है फिर भी ऐसे गाड़ी का परिचालन मुख्य सड़क पर हो रहा है ।आश्चर्य तो इस बात को लेकर लग रहा है कई छोटे छोटे नाबालिग बच्चे लोग भी मुख्य सड़क पर अवैध रूप से गाड़ी का परिचालन कर रहे हैं।इस प्रकार के अवैध रूप से परिचालन किए जाने से सरकार के राजस्व का छती भी हो रही है ।स्थानीय लोगो ने परिवहन विभाग के अधिकारी से जांच कर कारवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं
Author: pnews
Post Views: 327