*निबंध प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगसारा, सरायरंजन की छात्रा ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*
समस्तीपुर : पटना मे विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण विज्ञान केन्द्र, पटना में बिहार के सभी जिलों से चयनित कक्षा नवम के छात्र – छात्राओं के बीच राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगसारा, सरायरंजन की छात्रा ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की है, वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ी, समस्तीपुर की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा शिवानी कुमारी ने राज्यस्तरीय वक्तृत्व प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन के +2 शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ी के कम्प्यूटर शिक्षक संदीप कुमार मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में अपने – अपने विद्यालय के बच्चों के साथ भाग लिया ।