Search
Close this search box.

पाक-बांग्लादेश छोड़ भारत आए अल्पसंख्यक, नागरिकता मिलने पर कहा दर्दनाक जिंदगी थी वहां

पाक-बांग्लादेश छोड़ भारत आए अल्पसंख्यक, नागरिकता मिलने पर कहा दर्दनाक जिंदगी थी वहां

पाकिस्तान- बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारत सरकार भारतीय मान्यता देकर उन्हें यहां की नागरिकता के साथ रहने का अवसर दे रही है, जिसके चलते हजारों की तादाद में पाक में रहने वाले हिंदू परिवार पाकिस्तान की जिंदगी से परेशान होकर लंबे समय से भारत की ओर रुख करते रहे हैं. जिनमें से हजारों लोगों को यहां की नागरिकता मिल गई तो वही सैकड़ों लोग इस नागरिकता के लिए अभी भी कतार में लगे हुए हैं, ऐसे में भारतीय नागरिकता मिलने के बाद सभी पाकिस्तान विस्थापितों के चेहरों पर खुशियां झलकती हुई नजर आ रही है. पाक विस्थापित का कहना है कि जो दर्दनाक जिंदगी हमें वहां मिली थी उसे हम परेशान होकर पाकिस्तान छोड़कर आए हैं.

पाक विस्थापितों को डर के साए में रहते है
पाक विस्थापितों का कहना है कि, पाकिस्तान में लंबे समय से रहने के बावजूद भी उन्हें वहां पर अल्पसंख्यक होने के कारण बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. आए दिन लोग उन्हें प्रताड़ित करते थे. धर्म बदलने का दबाव बना रहता था. यहां तक की बच्चियों को लेकर भी वहां असुरक्षित महसूस रहते थे. इन यातनाओं से परेशान होकर हजारों की तादाद में हिंदू परिवार वहां से पलायन कर गए ओर यह पलायन का सिलसिला लगातार जारी है.

में सब कुछ है.

ऐसे उसको धर्म परिवर्तन कराया जाता है. ऐसे नही करते तो डराया जाता था. अजमल दास ने बताया कि छोटी बच्चियों को किडनैप कर लिया जाता है और उनका धर्म परिवर्तित करवा दिया जाता है और परिजनों के साथ जाने की बात पर उन्हें धमकाया जाता है जान से मारने की धमकी दी जाती है।

CAA को लेकर बोले पाक विस्थापित
फायदा यह हो जाएगा कि जो वहां से लोग आ रहे हैं उनको यह भरोसा हो जाएगा कि हमें नागरिकता मिलने में भी आसानी हो जाएगी और बहुत सारी फैसिलिटी है जो हमें आसानी से मिल जाएगी. अभी जितने भी बच्चे आए हुए हैं इनको स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल पा रहा. समस्या है जो परिवार यहां आता है उसको जैसे गैस कनेक्शन नहीं मिल पाता. उसको सबसे बड़ी परेशानी है. CAA लागू होने के बाद विस्थापितों को आसानी से भारत की नागरिकता मिल जाएगी और भारत में मिलने वाली तमाम सुविधा भी उन्हें आसानी से मिल जाएगी तो वह अपना जीवन यापन आसानी से कर पाएंगे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment