पंचायत लगाकर महिला के सिर के बाल काटे, पुलिस कर रही जांच
बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में चार बच्चों की मां को घर से भागने के आरोप में पंचायत द्वारा सिर के बाल कटवाने की घटना प्रकाश में आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पूरी घटना देशराजपुर गांव की है, जहां एक महिला पिछले दिनों घर से चली गई थी. जब महिला वापस लौटी तो उसका पति से विवाद होने लगा. इसे लेकर गुरुवार को पंचायत बैठी, जिसमें महिला के पति को पत्नी के सिर से बाल कटवाने के आदेश दिए गए.
आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को घर में बंद करके उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर कैंची से सिर के बाल को बुरी तरह काट दिया. पीड़िता के सिर से बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दावा किया जाता है कि स्थानीय वार्ड पार्षद के पति दीपक कुमार ने पंचायत में यह आदेश सुनाया था. इस मामले की भनक लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है.
महनार के एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़िता और उसके पति को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कारवाई की जाएगी.