Search
Close this search box.

सिंघिया पीएचसी का जांच करने पहुंचे केरल के एसएमओ

सिंघिया पीएचसी का जांच करने पहुंचे केरल के एसएमओ

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया का आज बुधवार को जांच करने पहुंची केरल के एसएमओ ।उन्होंने पूरे अस्पताल के विभिन्न वार्ड प्रसव कक्ष ओटी रूम टीकाकरण वार्ड समेत कई जगह का निरक्षण व जांच की तो उन्होंने बताई की कार्य बहुत ही सन्तोषजन रहा।सिर्फ लेबररूम में वैक्सीन के रख रखाव में कमी महसूस की है कि जितना कोल्ड रहना चाहिये उतना कोल्ड नही था।जिसपर वे सुधार करने की बात कही।वही उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी ने कहे कि इस कमी समस्या को अविलंब दूर कर ली जायेगी।।मौके पर हेल्थ मैनेजर प्रभात कुमार प्रसून अन्य डब्लू एचओ के अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।एसएमओ ने यहाँ के व्यवस्था के साथ साथ यहाँ के कल्चर वातवरण पर भी काफी प्रसन्नता व्यक्त की है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment