*पप्पू यादव अगर नीतीश कुमार को गांधीवादी होने का सर्टिफिकेट देने लगें तो ये अपने आप में चिंता का कारण है: प्रशांत किशोर*
*सीतामढ़ी:* जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर सीतामढ़ी में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर पप्पू यादव का कहना है कि नीतीश कुमार का आचरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आचरण से मिलता-जुलता है। प्रशांत किशोर ने इस पर तंज कसते हुए जवाब देते हुए कहा कि कौन किस नेता के लिए क्या कह रहा है इस पर हम टिप्पणी क्या करें? पप्पू यादव अगर गांधीवादी की बात कर रहे हैं और ये कह रहे हैं कि कौन गांधीवादी है इसका सर्टिफिकेट अगर पप्पू यादव देने लगें तो अपने आप में बहुत चिंता का कारण है। नीतीश कुमार के बारे में जहां तक बात है तो गांधी जी की बात तो वो करते ही रहे हैं। नीतीश कुमार ने गांधी जी के बारे में क्या कहा और क्या किया उसमें मुझे कोई तालमेल नहीं दिखता है।